उदयन केयर होम से मिलना

उदयन  केयर होम की चार छात्राएँ मनोविकास में शुचिता स्कॉलरशिप के माध्यम से जुडी हुई हैं । यह स्कॉलरशिप बौद्धिक और विकासात्मक विकलांगता वाली महिलाएं/लड़कियां (WIDD) उनको उनकी बेसिक शिक्षा ,उच्च शिक्षा एवं समावेशी कौशल विकास कार्यक्रम के लिए दिया जाता है। स्कॉलरशिप द्वारा  अमूल्य ,जून ,अंजलि अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद नौकरी कर रही हैं।  अब  वह अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाती हैं, जिससे उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है। सपोर्ट लिविंग के माध्यम से अपनी ज़िम्मेदारी को समझने और निभाने लगी हैं । अब  उनकी अभिलाषा है की वह भी सामान्य लोगों की तरह अपना पारिवारिक जीवन शुरू करें।  उनकी इस अभिलाषा को समझते हुए पारिवारिक जीवन सम्बंधित चुनौतियों को समझने और उनके समाधान आदि के बारे में बताया गया । परिवार को आगे बढ़ाने के लिए , सेक्सुअलिटी एजुकेशन की आवश्यकता को देखते हुए मनोविकास की टीम ने उनसे और  उनके सुपरवाइजर से बातचीत की तथा  उनको सही परामर्श और मार्गदर्शन दिया ।