अमूल्य,जून, अंजलि और सुष्मिता बौद्धिक और विकासात्मक दिव्यांग महिलाओं के लिए समावेशी कौशल विकास कार्यक्रम “शुचिता” द्वारा (Scholarship) छात्रवृत्ति मिल रही हैं। अमूल्य ने थिंक कॉलेज के द्वारा Indira Gandhi National Open University से B.A प्रोग्राम का प्रथम और द्वितीय वर्ष को पूरा किया है और अब तृतीया वर्ष की तैयारी कर रही है।
शुचिता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी लड़कियों को सेक्सुअल एंड रिप्रोडक्टिव हेल्थ केयर ,की ट्रेंनिग दी गई है जिसमें उनको लेंगिकता ,गुड और बेड टच, पर्सनल हाइजीन, mensturation को मैनेज करना और Hiv/Aid के बारे में विस्तारपूरक प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वह अपनी ज़िन्दगी में शादी और परिवार को लेकर सही फैसला ले सकें और सामान्य लोगों की तरह अपने परिवार बनाये और जीवन को ख़ुशी ख़ुशी व्यतीत करें।